Best jokes in hindi for husband and wife
Best jokes in hindi for Husband and Wife
Husband : ऐसी चाय बनाओ की पीते ही तन बदन झूमने लगे, और मन नाचने लगे,
Wife : हमारे यहाँ भैंस का दूध आता है, नागिन का नहीं।😆😆😆
जैसे की आप सब जानते है की, आज के चलते दौर में हम सब अपने अपने कामो में बयस्त रहते है, और कई टेंशनो से घिरे रहते है। जैसे अच्छी हवा, अच्छा खान पान, हमारी सेहत के लिए जरुरी है, ठीक वैसे ही हमारी हंसी भी हमको स्वस्थ रखने भूमिका निभाती है। हमको बिमारियों से बचने के लिए हसने की आदत डालनी होगी। इसीलिए हम आपके लिए लाये है कुछ ऐसे ही मजेदार चुटकुले, जिसे पढ़ने के बाद आप हँसते हँसते लोटपोट जायेंगे। तो चलिए मजा लेते है कुछ ऐसे ही मजेदार चुटकुलों का।
Best jokes in hindi for husband and wife
कर्मचारी : साहिब, आप ऑफिस में शादी शुदा आदमिओं को ही क्यों रखते हो?
*
साहिब : क्योंकि उन्हें बेइज्जती सहने की आदत होती है और घर जाने की जल्दी भी नहीं होती।😆😆😆
Read Also: Top 10 Teacher and Student funny jokes in hindi
Husband : आज तो गर्मी सी लग रही है।
–
Wife : हाँ गर्मी होने लगी है…..
–
Husband : चलो छत पर ठंडी हवा खा के आते है…
–
Wife : आप चलो, मैं प्लेट और चम्मच लेकर आती हूँ…!!!
Best jokes in hindi for husband and wife
Wife मायके से फ़ोन करती है, Husband को : अपना ध्यान रखना, सुना है डेंगू बहुत फ़ैल रहा है,
Husband : मेरा सारा खून तो तू पी गयी, मच्छर क्या रक्त दान करने आएगा ??
Husband : अगर मेरी किसी राक्षस के साथ भी शादी हो जाती तो भी मैं इतना दुखी नहीं होती जितनी तुम्हारे साथ हूँ।
Wife : पगली !! खून के रिश्तों में कहां शादी होती है। 😂😂😂
नई फनी जोक्स
पत्नी: जानू तुम मुझे दो ऐसी बातें बोलो,
जिसमे से एक को सुनकर मैं खुश हो जाऊं
और दूसरी बात को सुनकर नाराज हो जाऊं।
पति: पहली बात – तुम मेरी जिंदगी हो और दूसरी बात लानत है
ऐसी जिंदगी पर.. 😂😂😂😂
मां: 🤓 ने घबराकर अपने राजा बेटे को फोन लगाया और कहा –
बेटा कहाँ है, जल्दी से घर आजाओ,
बहू को पैरालिसिस का अटैक आया है,
उसका मुंह 🤪टेढ़ा, 🙄आंखे ऊपर 🥴और गर्दन घूमी हुई है.
😎बेटा बोला: रहने दे मां, तू घबरा मत…
वो सेल्फी ले रही है.. 😜😂😂😂😂
Best jokes in hindi for husband and wife
शाम को पति के घर आते ही पत्नी ने किच-किच शुरू कर दी।
परेशान पति : अरे यार दिनभर का थका-हारा आया हूँ,
पहले फ्रेश तो होने दो।
पत्नी: में भी तो दिनभर अकेली थी,
तो मैं भी फ्रेश ही हो रही हूँ।
पत्नी: सुनो जी, आपके सर पर खून क्यों निकल रहा है, यह सब कैसे हुआ ।
पति: क्या बताऊं, मुझे मेरे दोस्त ने ईंट, मार दी।
पत्नी: हैं, अपने कुछ नहीं किया, आप भी मार देते उस साले को। आपके हाथ में कुछ नहीं था ?
पति: था ना, मेरे हाथ में उसकी बीवी का हाथ था।
फिर क्या, पत्नी ने 2 ईंट उठाकर और मार दी।😋
वेरी फनी जोक्स इन हिंदी
पप्पू ने डरते डरते एक परी से पूछा
क्या मैं तुम्हारा हाथ चूम सकता हूँ?
वो बोली, कमीने, मेरे होंठों 💋पर
जहर लगा है😂😂🤣🤣
*******************************
जो मेरी इच्छा पूरी करेगा,
मैं उसे 1 लाख रुपए दूंगा।
.
.
.
.
मुझे 2 लाख रुपए चाहिए। 😂😂🤣🤣