Pati Patni jokes in hindi latest
Pati Patni jokes image
पति पत्नी जोक्स

साहिब मेरी बीवी गुम हो गयी है मैं क्या करूँ?
पोस्ट मास्टर: अंधे यह पोस्ट ऑफिस है,
पुलिस स्टेशन जा इधर क्यों आया है?
पति: माफ़ कीजियेगा साहिब,
ख़ुशी के मारे समझ नहीं आ रहा
किधर जाऊं….!!
😃😃😄😜😎😃
***********************
(Pati Patni jokes)
पति: अरे सुनो, मुन्ना रो रहा है
चुप कराओ इसे…
पत्नी गुस्से में मैं काम करूँ या बच्चे सँभालु ,
मैं इसे दहेज़ में नहीं लायी थी,
खुद ही चुप करा लो।
पति: फिर रोने दे
मैं कौन सा इसे बरात में लेकर गया था…
😜😃😃😄😎😃
***********************
Pati Patni jokes in hindi

पत्नी कुछ भी कहें तो !
गर्दन को दो बार
ऊपर से निचे करें….
यह सर्वश्रेष्ठ योग है…
यह योग आपके खुशहाल जीवन की कुंजी है…..
नोट: गर्दन को कभी दाएं बाएं न घुमाये,
यह जानलेवा हो सकता है।
😜😃😃😄😎😃
***********************
पति पत्नी से
प्रिये, मैं तुमसे बहुत प्यार करता हु।
पत्नी – तो क्या मैं आपको नहीं करती?
मैं तो आपके लिए सारी दुनिया से
लड़ सकती हूँ।
पति- लेकिन तुम तो दिन-रात मुझसे ही
लड़ती रहती हो।
पत्नी- जानू आप ही तो मेरी दुनिया हो !!!
😜😃😃😄😎😃
***********************
Pati Patni funny jokes

मायके से पत्नी का फोन आया
पत्नी: आपके बिना जी नहीं लगता है
पति: अरे पगली Zee नहीं लगता तो,
Star और Sony लगा कर देख लिया कर,
वो भी अच्छे चैनल है..।
😃😃😜😃😎😃
***********************
Pati Patni jokes in hindi latest
हँसते रहो, हसाते रहो !
दोस्तों आज के समय में हम सब अपने अपने कामो में इतने व्यस्त है की हर वक़्त टेन्शन से घिरे रहते है। पर जैसे अच्छी हवा, अच्छा खान पान, हमारी सेहत के लिए जरुरी है, ठीक वैसे ही हमारी हंसी भी हमको स्वस्थ रखने में भूमिका निभाती है। हमको कई बिमारियों से बचने के लिए हंसने की आदत डालनी होगी। इसीलिए हम आपके लिए लाते रहते है हंसी मजाक वाले जोक्स, जिसे पढ़ने के बाद आप हँसते हँसते लोटपोट हो जायेंगे। तो आईए पढ़ते है हंसी वाले जोक्स वो भी हिंदी में।
(Pati Patni jokes in hindi latest)
आज रामायण देखते आँख
भर आयी।
दशरथ जी तीन पत्नियों को
आराम से समझा रहे थे।
और यहाँ तो एक को भी
समझाना मुश्किल है।
😃😃😜😃😎😃
***********************
Pati Patni karwa chauth jokes

यह बीवियां भी बहुत
अजीब होती है…!
364 दिन पति को जीने नहीं देती
और 1 दिन करवा चौथ का व्रत कर
मरने भी नहीं देती।
😃😃😜😃😎😃
***********************
(Pati Patni jokes in hindi latest)
बीवी सुनो जी आज ऑफिस से जल्दी आ
जाना मूवी देखने चलेंगे
पति: नहीं आया तो !!!
बीवी: अगर टाइम से आये तो बीजेपी के चुनाव चिन्ह से स्वागत करुँगी।
और देर करी, तो फिर, कांग्रेस के चुनाव चिन्ह से..!
और ज्यादा देर करी तो फिर…
केजरीवाल का
चुनाव चिन्ह दरवाजे के पीछे रखा है… ध्यान रहे…!
😃😃😜😃😎😃
***********************
Patni jokes

एक आदमी ने अपनी बीवी को सुनामी में आयी बाढ़ में खो दिया,
एक दिन समुन्दर किनारे दारु पीकर टुन खड़ा था..!
लहरें उसके पैरों को छू रही थी
अचानक वह बोल पड़ा….
देखो समुन्दर भाई ! अब तुम कितने भी
पैर पकड़ो, मैं अपनी बीवी को वापिस
लेने वाला नहीं हूँ तुम्हारी गलती थी
अब तुम ही निपटो…..!!
😃😃😜😃😎😃
***********************
Read : Best top 25 Pati Patni jokes in hindi
Pati Patni na jokes

पति की 5 मिस कॉल हो तो..!
पत्नी सोचती है, पता नहीं
क्या हुआ होगा?
पत्नी की 5 मिस कॉल हो तो…!
पति सोचता है, पता नहीं
आज मेरे साथ क्या होगा?
😃😃😜😃😎😃
***********************
Paati Patni jokes in hindi latest
पत्नी: अगर मेरी शादी
किसी राक्षस से भी हो जाती,
तो मैं इतनी परेशान नहीं होती
जितनी तुम्हारे साथ हूँ !
पति: पगली खून के रिश्ते में
शादियां कहाँ होती है….!!
😃😃😜😃😎😃
***********************
Pati Patni comedy jokes

पत्नी: आप बहुत भोले हैं…
आपको कोई भी बेवकूफ
बना देता है
पति: शुरुआत तो तेरे बाप ने की थी…!!
😃😃😜😃😎😃
***********************
(Pati Pati jokes in hindi latest)
पति: कैसा खाना बनाया है तुमने,
गोबर जैसा…..!
पत्नी: हे भगवान इस आदमी
ने हर चीज़ चख रखी है….!!!
😃😃😜😃😎😃
***********************
Pati Patni joke image

कुछ लड़कियां तो इतनी लिपस्टिक लगाती है की
उनक मुहँ घर की दीवारों पर रगड़
दिया जाये तो…
NEROLAC पेंट जैसी कम्पनियां
बंद हो जाये…!!!
😜😃😃😃😎😃
***********************
पत्नी: “अगर मैं आपको 4-5 दिन ना दिखूं तो….
कैसा लगेगा?
पति खुश होकर – बहुत अच्छा लगेगा !”
फिर तो पत्नी उसे सोमवार को ना दिखी,
मंगलवार को ना दिखी,
बुधवार को ना दिखी,
गुरुवार को ना दिखी,
शुक्रवार को जब आँख की सूजन जरा सी कम हुई
तब थोड़ी-थोड़ी दिखाई देना शुरू हुई !!!
😜😃😃😃😎😃
***********************
Pati Patni very funny jokes in hindi

पत्नी: सुनो जी ! आपको
आरती याद है ना!
पति: हाँ ! वो “पतली सी”,
“काली आँखों वाली”
“सुन्दर सी” वही ना !
फिर क्या था ! पहले पति की पूजा…
फिर भगवान की…!!!
😜😃😃😃😎😃
***********************
पत्नी: शादी के पहले तुम,
बहुत मंदिर जाते थे,
अब क्या हो गया?
पति: फिर तुमसे शादी हो गई
और मेरा भगवान पर से
भरोसा ही उठ गया…!!!
😜😃😃😃😎😃
***********************
Pati jokes

अगर पत्नी बहुत किर किर करे,
मगज ख़राब करे….
तो चप्पल उठाओ….
और पहन कर बाहर निकल जाओ,
बाकी जो आपने अभी सोचा था,
उसके लिए तो भाई जिगरा चाहिए जिगरा…!!!
😜😃😃😃😎😃
***********************
Pati Patni jokes in hindi latest
शराबी दारु पीने के बाद,
अपनी पत्नी से: आप कौन हो?
पत्नी: पागल हो गए हो क्या?
अपनी बीवी को भूल गए!
शराबी: नशा हर गम भुला देता है
बहन जी…. !!!
😜😃😃😃😎😃
***********************
Husband Wife jokes in hindi

पति: कल मेरे ख्वाब में एक,
लड़की आयी थी,
वाह! क्या लड़की थी,
पत्नी: अकेली आई होगी,
पति: तुमको कैसे पता ?
पत्नी: उसका पति मेरे ख्वाब में आया था !!!
😜😃😃😃😎😃
***********************
पत्नी: डार्लिंग, देखो न
मेने इसे पिछले 5 साल से नहीं पहना
फिर भी इसकी फिटिंग वैसी की वैसी ही है
पति: कुछ तो भगवान से डर
यह शॉल है….!!!
😜😃😃😃😎😃
***********************
Pati Patni ka joke

पति: नींद नहीं आ रही,
पत्नी: किचन में बर्तन पड़े है,
वही धो डालो….
पति: मैं तो नींद में
बोल रहा हु पगली….!!!
😜😃😃😃😎😃
***********************
पत्नियां मायके जाकर पति को
रोज फोन क्यों करती है?
Very Simple
ताकि पतियों को याद रहे
मुसीबत टली नहीं है
फिर आने वाली है….!!!
😜😃😃😃😎😃
***********************
Pati Patni ke jokes

बेलन एक ऐसा यंत्र है
जिससे
रोटी गोल होती है
और पति सीधा…!!!
😜😃😃😃😎😃
***********************
Pati Patni jokes in hindi latest
पत्नी: मैं आपसे बात नहीं करुँगी।
पति: ठीक है!!!
पत्नी: क्या तुम कारण नहीं जानना चाहते?
पति: नहीं,
मैं तुम्हारे फैसले की इज्जत करता हूँ।
😜😃😃😃😎😃
***********************
Pati par jokes

उसने मुझसे पूछा,
चाहोगे मुझे कब तक?
मैंने भी मुस्कुरा के कह दिया…
मेरी बीवी को न पता चले
तब तक….!!!
😜😃😃😃😎😃
***********************