Teacher and Student funny jokes in hindi
मित्रों इस लेख में हम teacher and student funny jokes in hindi, funny jokes in hindi, में पढ़ेंगे और खूब मजे लेंगे। कहते है हँसते रहने से कई बिमारियों से बचा जा सकता है। इसीलिए आपको हंसाने के लिए हम हंसी मजाक वाले जोक्स पेश कर रहे है। हमने जोक्स को लिख कर और इमेज बना कर पेश किया है ता जो हमारे प्रियजनों को पढ़ने में कोई दिक्कत न हो।
Teacher and Student funny jokes in hindi
टीचर : बताओ अगर एक छोटा ग्रह पृथ्वी से टकरा जाये तो क्या होगा ?
पप्पू : टन टन की आवाज आएगी।
टीचर : क्यों ?
पप्पू : क्योंकि ….
सनी लियोन ने गया है,
ये दुनिया पित्तल दी…
ये दुनिया पित्तल दी…
Teacher Student jokes in hindi
साइंस टीचर : क्लास में सो रहे हो क्या ?
पप्पू : नहीं टीचर गुरुत्वाकर्षण से सर नीचे गिर रहा है।
Teacher and Student jokes in hindi
साइंस टीचर क्लास में पढ़ा रही थी…..
टीचर ने पप्पू से कहा – ज़िंदा रहने के लिए क्या क्या चीज़ें जरुरी है ?
पप्पू – पता नहीं मैडम !
टीचर – अरे जो आता है वही बता।
पप्पू – ज़िंदा रहने के लिए तेरी कसम,
एक मुलाकात जरुरी है सनम
दे थप्पड़ दे थप्पड़…
Jokes in hindi Teacher Student
विज्ञान के टीचर ने पप्पू से पूछा…
“एलोवीरा” क्या होता है ?
पप्पू : सर पंजाब में जब छोटा भाई
बड़े भाई को “शराब” का पैग बना के देता है…
तो कहता है…. “ए लो वीरा” !!!
Teacher and Student funny jokes in hindi
टीचर : बीरबल कौन था ?
पप्पू : पता नहीं मैडम ?
टीचर : पढाई पर ध्यान दो, तो पता चले।
पप्पू : मैडम, राजेश, विक्की और सौरव कौन है?
टीचर : मुझे क्या पता।
पप्पू : बेटी पर ध्यान दो, तो पता चले !
Funny jokes Teacher and Student in hindi
टीचर ने पप्पू से लेट स्कूल आने की वजह पूछी,
पप्पू ने कहा – मम्मी और पापा में लड़ाई हो रही थी ,
टीचर – हो सकता है,
लेकिन तुम्हे देरी क्यों हुई ?
पप्पू – मेरा एक जूता मम्मी के हाथ में था
और दूसरा पापा के !
Teacher Student funny jokes in hindi
अध्यापक : अगर तुम्हारा Best Friend और Girlfriend दोनों डूब रहे हो
तो तुम किसे बचाओगे
स्टूडेंट : डूब जाने दो सालों को
आखिर वह दोनों एक साथ कर क्या रहे थे !
Teacher vs Student jokes in hindi
टीचर संजू से : तुम्हारे पापा क्या करते हैं
पप्पू : जी वह रोज गालियां खाते हैं
टीचर : क्या मतलब
पप्पू : सर वह Customer Care Executive है
Funny jokes in hindi
टीचर : अगर कोई स्कूल के सामने Bamb रखा जाए
तो तुम क्या करोगे
स्टूडेंट : 1-2 घंटे देखेंगे
अगर कोई ले जाता है,
तो ठीक है
वरना स्टाफ रूम में रख देंगे
Teacher and Student funny jokes in hindi
मास्टर : कल स्कूल क्यों नहीं आए
पप्पू : Girlfriend से मिलने गया था
मास्टर : किसलिए
पप्पू : Yes Sir
मास्टर : मैंने पूछा किसलिए
पप्पू : लिए सर बहुत लिए !
Teacher Student jokes in hindi
टीचर : पढ़ाई करो पढ़ाई
लायक बच्चा : पढ़ाई तो वह करते हैं
जिन्हें बैंक में नौकरी करनी हैं
हम तो लोन लेंगे लोन !
New Latest Teacher and Students Funny Jokes in Hindi
स्कूल – के पीछे नदी में,
प्रिंसिपल – डूब रहा था,
एक छात्र – ने ये देखा तो,
चिल्लाते हुए स्कूल की
तरफ भागा, और बोला
कल – छुट्टी है.. कल छुट्टी है…।
😜😝🤣🤣🤣😝🤣🤣
बाबू राम का बेटा एकदम असली जिन्दा आदमी,
जैसी तस्वीर बनाता था,
स्कूल के मास्टर, बाबू राम से – भाईसाहब,
आपका बेटा बड़ा शरारती है,
कल फर्श पे 500 का नोट बना दिया,
उसे उठाने के चक्कर में मेरे सारे नाख़ून टूट गए।
बाबू राम – मास्टर जी मैं क्या करूं, मैं खुद अस्पताल में हूँ,
साले ने बिजली के सॉकेट पे करीना की फोटो बना
दी, सारे होंठ जल गए मेरे।
😝😜🤣😝🤣🤣🤣🤣🤣
Teacher: बच्चों बताओ “I Love You” शब्द का आविष्कार,
किस देश में हुआ था?
Student: चाइना में जी !
Teacher: वो कैसे ?
Student: इसमें सारे चाइनीज़ गुण हैं Sir,
न कोई गारंटी, ना कोई वारंटी,
चले तो चाँद तक, न चले तो शाम तक।
😜😝😂😂😂🤣🤣🤣🤣
टीचर- संजू यमुना नदी कहाँ बहती है ?
Sanju – जमीन पर…
टीचर – नक्शे में बताओं कहाँ बहती है?
Sanju – नक्शे में कैसे बह सकती है, Sir
नक्शा गल नहीं जाएगा।
🤣🤣🤣🤣😂🤣🤣🤣🤣
Read More: Best jokes in hindi for husband and wife
Very funny 😅😅😅